बताते है आपको बच्चो के जन्म से जुडी कुछ खास बातें

OMG!

आप तो जानते ही है की दुनिया में कई अजीबोगरीब परम्पराए है। और ज्यादा से ज़्यादा अजीबोगरीब ही है। फिर चाहे वो शादी को लेकर हों या किसी के मृत्यु की या फ़िर कि जन्म की। इस बार हम आपके लिए लेकर आए हैं दुनिया के कुछ बेहद अजीबोगरीब बच्चों के जन्म से जुड़ी परम्पराएं जिन्हें देख-पढ़ कर आपके आश्चर्य की कोई सीमा नहीं रहेगी।

1. बच्चे के ललाट पर शादी के केक को काटना – आयरलैंड के माता-पिता अपने बच्चों के जन्म के बाद समारोह का आयोजन करते हैं, और इस दौरान वे बच्चे को भी शराब पिलाते हैं. और उसके पश्चात् बच्चे के ललाट पर शादी के केक को रख कर काटा जाता है. साथ ही बच्चे के सिर पर शैम्पेन की फुहार करते हैं।

2. बच्चों को ज़मीन स्पर्श करने नहीं देते – इंडोनेशिया के बाली आइलैंड के रहने वाले लोगों का मानना है कि छोटे बच्चों की गर्भनाल उनके लिए किसी मसीहे और वरदान से कम नहीं हैं. इन्हीं वजहों से वे गर्भनाल को बकायदे कब्रिस्तान में दफ़नाते हैं. इसके अलावा वे जन्म के 3 माह तक बच्चों को ज़मीन पर भी नहीं उतरने देते. तीन महीनों के बाद वे एक समारोह आयोजित करते हैं और बच्चे को ज़मीन स्पर्श कराते हैं।

3. अकेले ही बच्चों को जन्म देना – नाइजीरिया में जब एक औरत किसी बच्चे को जन्म देती है, तो उसके इर्द-गिर्द कोई मदद के लिए नहीं होता। आवश्यकता के सारे सामान कमरे में पहुंचाकर लोग घर से बाहर आ जाते हैं।

4. बच्चों की रेसिंग (लुथिआनिया) – लुथिआनिया नामक देश में हर वर्ष 1 जून अंतर्राष्ट्रीय शिशु सुरक्षा दिवस को एक सामूहिक जलसा होता है, जिसमें बच्चों की रेस का आयोजन किया जाता है. और इस दौरान पूरे देश के सबसे तेज धावक बच्चे का चयन होता है।

5. जन्म के बाद बच्चे को बर्फ़ से नहलाना – ग्वाटेमाला जैसे गर्म देशों में बच्चों को धारियों और दाग-धब्बों से बचाने के लिए उन्हें बर्फीले पानी से नहलाया जाता है. मायन सभ्यता की माताओं का मानना है कि ऐसा करने से भले ही बच्चा बेसुध हो जाता हो, मगर उनका मानना है कि ऐसा करने से बच्चे सही ढंग से सोने लग जाते हैं।