दलाई लामा को लेकर चीन ने दी भारत को धमकी, कहा : भारी कीमत चुकानी होगी

Society

धर्मगुरु दलाई लामा के अरुणाचल दौरे के बाद से ही चीन भारत से नाराज है। अब चीन की सरकारी मीडिया ने धमकी भरे शब्‍दों में कहा है कि अगर भारत ‘दलाई लामा कार्ड’ खेलता है, तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी। हाल ही में चीन ने अरुणाचल प्रदेश के 6 स्थानों का नाम बदल दिया था। नाम बदलने पर भारत के रिएक्शन को चीन ने ‘बेतुका’ कहकर खारिज कर दिया।

चीन के सरकारी ग्लोबल टाइम्स में ‘भारत खेल रहा है दलाई कार्ड, चीन के साथ क्षेत्रीय विवाद बदतर हुआ’ हेडलाइन से एक आर्टिकल पब्लिश हुआ है। इसमें कहा गया है कि भारत को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए कि चीन ने इस बार क्यों दक्षिण तिब्बत में मानक नामों का ऐलान किया। इसमें कहा गया है कि भारत सरकार के लिए दलाई लामा का ‘कार्ड’ खेलना कभी भी अक्लमंदी का फैसला नहीं रहा है।

बता दें कि चीन ने दलाई लामा के अरुणाचल दौरे का विरोध किया था, जिस पर भारत ने खास ध्यान नहीं दिया। भारत ने कहा था कि दलाई लामा एक आध्यात्मिक नेता हैं और उस इलाके में उनके फॉलोवर्स हैं। इसके बाद चीन ने यह धमकी दी है।