चॉकलेट निखार सकती हैं आपकी त्वचा

Lifestyle

खूबसूरत कौन दिखना नही चाहता सुंदर दिखने के लिए महिलाएं दुनियाभर के तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन क्यां आप जानती हैं, खाने में बच्चों से लेकर बड़ो तक की पसंदीदा चीजं चॉकलेट आपकी खूबसूरती को निकार सकती हैं, इसका फेस मास्क बनाकर लगाने से चेहरे की झुर्रियां कम करके चमकदार बना सकता हैं, तो चलिए आपको बताते हैं, चॉकलेट के फायदों के बारें में।

. डार्क चॉकलेट में कैल्शियम, विटामिन और आयरन होता हैं, तो आप इसका फेस मास्क बना के लगा सकते हैं, इसे बनाने के लिए आप कोको पाउडर में शहद,क्रीम क मिलाकर लगाएं।

. डार्क चॉकलेट में एंटी-इनफ्लैमेटरी होता हैं, जो तव्चा को साफ्ट बनाता हैं।

. झुर्रियां और दाग-धब्बे को दूर करने में भी चॉकलेट काफी फायदेमंद रहती हैं, आप एक तिहाई कप में कोको पाउडर के साथ नींबू और 3 चम्मच शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाएं।

. आपके चेहरे पर अगर स्ट्रेच मार्क्स के निशान हैं, तो आप चॉकलेट को त्वचा पर लगा कर इस समस्या से निजात पा सकते हैं।