CISCE और ISC के नतीजे घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

Career

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) सोमवार को आईसीएसई (10th) और ISC (12th) के रिजल्ट का सोमवार को एलान किया. 10th और 12th दोनों में टॉपर लड़कियां ही रहीं. 12th में कोलकाता की अनन्या माईती को 99.5% मार्क्स लेकर टॉपर बनीं. वहीं, 10th में पुणे की मुस्कान और बेंगलुरु के अश्विन ने 99.4% मार्क्स लाकर टॉपर बने. रिजल्ट CISCE वेबसाइट पर देख सकते हैं.

एसएमएस से रिजल्ट पाने के लिए 7 अंक की यूनिक आईडी लिखकर 09248082883 पर एसएमएस करें. रविवार को सीबीएसई ने 12th के नतीजे जारी किए थे. इसमें नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल रक्षा गोपाल ने 99.6% मार्क्स हासिल कर टॉप पोजिशन हासिल की थी.

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ऑफिशियल वेबसाइट (cisce.org) पर जाएं. 10वीं क्लास के रिजल्ट के लिए आईसीएसई रिजल्ट पर क्लिक करें. 12वीं क्लास के रिजल्ट के लिए ISC रिजल्ट पर क्लिक करें. इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.