गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल काॅलेज के दौरे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल काॅलेज में हुए घटनाक्रम को लेकर चर्चा की। उन्होंने आज गोरखपुर में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को मेडिकल काॅलेज में भेजा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार इस मामले में पीड़ितों की हर संभव मदद कर रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम इस निष्कर्ष पर पहुॅंचे हैं कि इस पूरे प्रकरण की जाॅंच की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के चिकित्सा सचिव शनिवार की शाम से ही क्षेत्र में बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में जानकारी देने के लिए दिल्ली से चिकित्सकों का दल पहुॅंचा है वे भी यहाॅं की स्थितियों को लेकर चर्चा कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 9 अगस्त को गोरखपुर आने पर उच्च स्तरीय बैठक ली गई थी।
जिसमें मंत्री और अधिकारी भी मौजूद थे। इस बैठक में चिकित्सा विभाग के कई अधिकारी थे। उन्होंने कहा कि मैंने इन्सेफेलाइटिस के बारे में जानकारी ली थी। उनका कहना था कि मुझे आश्चर्य होता है कि सभी ने समस्या के समाधान करने की बात कही थी। वर्ष 1996 से ही मैं इस बीमारी को लेकर लड़ रहा हूॅं। उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों को वहाॅं जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे और कहा था कि इन्सेफेलाइटिस को लेकर जाॅंच होती है या नहीं होती है इसे देखिए।