बरेली में दर्दनाक हादसा, जिन्दा जले 22 लोग

Society

उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बड़ा बाईपास के इंवर्टिस यूनिवर्सिटी मोड़ पर दिल्ली से गोंडा जा रही रोडवेज की बस की लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद जोरदार धमाके के साथ बस और ट्रक में आग लग गई। आग लगने से बस में सवार 22 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। वहीं कई मुसाफिर बुरी तरह जख्मी हो गए। पुलिस के मुताबिक मरने वालों की और संख्या और बढ़ सकती है। जांच में पता चला है कि बस का पिछला दरवाजा बंद था, जिसकी वजह से मुसाफिर तुरंत बाहर नहीं निकल सके। बस दिल्ली के आनंद बिहार से गोंडा जा रही थी।

आग इतनी भीषण थी कि यात्रियों को बस से निकलने का मौका ही नहीं मिला और बस में सवार ज्यादातर यात्रियों की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। ये बस गोंडा डिपो की थी। इस हादसे की खबर मिलते ही एसएसपी समेत तमाम पुलिस के अधिकारी मौके पर घटना स्थल पर पहुंचे। फिलहाल आईजी एसके भगत ने 22 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है। उनका कहना है कि अभी मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

वहीं घायलों को सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोडवेज बस का ड्राइवर सुंदरलाल और हेल्पर दोनों हादसे में बच गए हैं। झुलसे होने की वजह से उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुंदरलाल ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह रामपुर के पास सो गया था। बस उसका हेल्पर चला रहा था। इस वजह से उसे हादसे की जानकारी नहीं है।