आपके पैरों से आती है बदबू तो अपनाएं ये उपाय

Lifestyle

बिना फुटवियर के घूमने, हमेशा जूते पहने रखने की वजह से कुछ लोगों के पैरों से बदबू आने लगती है और इस बदबू की वजह से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। पैरों की बदबू से बचने के लिए खुले फुटवियर पहनने चाहिए लेकिन आज हम इसके अलावा भी कुछ ऐसे उपाय लाये हैं जिन्हे अपनाकर आप पैरों की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में:

सेब का सिरका:
सेब के सिरके में एंटीबैक्टीरियल यौगिक मौजूद होते हैं जो बैक्टीरिया पनपने से बचाता है। एक बर्तन में थोड़ा पानी लें और उसमें एक कप सेब का सिरका और दो चम्मच शहद मिलाएं। अब इस पानी में अपने पैर डालें। 45 मिनट तक इस पानी में अपने पैरों को भिगोए रखें। रोजाना ऐसा करने से पैरों की बदबू से छुटकारा मिलेगा।

ब्लैक टी:
पैरों की बदबू से छुटकारा पाने के लिए ब्लैक टी भी फायदेमंद साबित होती है। एक टब में पानी लें और उसमे एक कप उबली हुई ब्लैक टी मिलाएं और आधे घंटे तक अपने पैरों को भिगोकर रखें।

एप्सॉन नमक:
पैरों की बदबू को दूर करने के लिए एक बर्तन में गर्म पानी लें और उसमें दो चम्मच एप्सॉन नमक डालें। अब 45 मिनट तक इस पानी में अपने पैर भिगोएं। इससे आपका स्ट्रेस दूर होगा और थकान भी कम होगी।