अब कंडोम की भी होगी होम डिलीवरी

OMG!

जी हाँ अब तक हम सिर्फ पिज़्ज़ा आर्डर करते थे और पिज़्ज़ाबोय हमें वो हमारे घर लेकर दे जाता था। लेकिन अब तो कंडोम भी डिलीवर होंगे। जी हाँ हम सच कह रहे है की कंडोम भी डिलीवर होंगे। हम बात कर रहे है गुंड़गांव की जी गुड़गांव में खुला एक नया स्टार्टअप, जिसका नाम है ‘SMS Contraceptive’. ऑर्डर के 30 मिनट के अंदर ये स्टार्टअप आपके घर तक कंडोम सहित i-Pill जैसे प्रोडक्ट की होम डिलीवरी करता है।

आप इस स्टार्टअप पर व्हाट्सएप, स्नैपचैट, कॉल और मैसेज करके भी चीज़ों का ऑर्डर दे सकते हैं. इस स्टार्टअप के पीछे 18 वर्षीय सिरहान सेठ का दिमाग है, जो खुद बिज़नेस और पॉलिटिकल साइंस के छात्र है। इस बिज़नेस आईडिया के पीछे सिरहान कहते हैं कि “वो खुद एक छात्र हैं और छात्रों की परेशानी को समझते हैं. दुकान पर कंडोम जैसे प्रोडक्ट्स खरीदना कितना मुश्किल होता है।

बिज़नेस की शुरुआत में लोगों के मज़ाक का पात्र रहे सिरहान आज गुड़गांव में अपनी सफलता को देख कर काफी खुश हैं. उनकी इच्छा इसे साउथ दिल्ली जैसे पॉश इलाकों में भी फ़ैलाने की है।