स्मार्टफोन की बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते आये दिन कोई ना कोई नया स्मार्टफोन भारत में लांच होता रहता है. इसी के चलते हाल ही में लांच किया गया स्मार्टफोन Coolpad Cool Play 6 है. भारत में यह स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर 4 सितम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी इसे गोल्ड और ब्लैक कलर में उपलब्ध करवाएगी. जिसके फीचर और कीमत की तुलना दो स्मार्टफोन्स से हो रही है. उनमे शामिल है हॉनर 6X और लेनोवो k8 note शमिल है.
इन तीनो ही स्मार्टफोन की कीमत के बारे में देखा जाये तो कूलपैड कूल प्ले 6 ग्राहकों 14,999 रुपये में 4 सितम्बर को उपलब्ध होगा. वही लेनोवो k8 note के दो स्टोरेज वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध है. जिसमे शामिल है 3 जीबी रैम +32 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रूपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज क्षमता वाले स्मार्टफोन को 13,999 रूपये में ले पाएंगे.
इन सभी स्मार्टफोन को अमेज़न इंडिया पर से ख़रीदा जा सकता है. इसके अलावा हॉनर 6 में दो वेरिएंट मौजूद है. जिसमे शामिल है 32 जीबी वेरिएंट और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट. इनकी कीमत 10,999 रूपये और 12,999 रूपये दी गयी है. अब देखना यह है कि बिक्री में आने के बाद Coolpad Cool Play 6 कितना मार्केट कवर कर पाता है.