जब कोर्ट ने कहा- मृतक हाजिर हो

OMG!

उत्तर प्रदेश के बुलंदरशहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एसीजेएम कोर्ट ने तीन मृतकों को न्यायालय में हाजिर होने का आदेश दिया है। जिला शासकीय अधिवक्ता शारिक ने बताया कि एसीजेएम कोर्ट द्वारा गुलावठी के मोहल्ला पीर खां निवासी रफीक पुत्र ननुआ, ईदगाह निवासी पवन पुत्र गणपत सिंह, अनीस पुत्र करीमुल्ला के विभिन्न मामलों में वारंट जारी किए थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जब पुलिसकर्मी वारंट तामील कराने वारंटियों के घर पहुंचे तो पता चला कि 3 वारंटियों की मौत हो चुकी है। मरने के बाद वारंट जारी होने से उनके परिवार में खलबली का माहौल है।