CRPF जवानों ने स्निफर डॉग क्रैकर को श्रद्धांजलि दी और उसके योगदान को याद करते हुए कहा, भूल नहीं पाएंगे. दरअसल, शुक्रवार को माओवादियों द्वारा बिछाये गये प्रेशर बम के फटने से स्निफर डॉग की मौत हो गयी थी. इसी घटना में आरक्षक भानुप्रकाश रेड्डी भी घायल हुए हैं.
दरअसल, दक्षिण पश्चिम बस्तर के बीजापुर जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र में सर्चिंग कर लौट रही पुलिस पार्टी चिन्नाकोड़ेपाल के समीप जंगलों से गुजर रही थी. इसी बीच प्रेशर बम फट गया. अग्रिम पंक्ति में चल रहे जवानों के साथ चल रहे स्निफर डॉग क्रैकर का पैर बम पर पड़ गया था, जिसके बाद यह विस्फोट हुआ था.
घटना शुक्रवार सुबह की है. बीजापुर एसपी केएल ध्रुवे के मुताबिक विस्फोट की जद में आने के चलते डॉग की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि CRPF 170वीं बटालियन के आरक्षक भानुप्रकाश रेड्डी जख्मी हैं. उसे बीजापुर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.