भव्य ‘दंगल केक’ राष्ट्र को समर्पित

Entertainment

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार अभिनेता आमिर खान का आजकल अपनी फिल्म दंगल के बाद अब अपनी आगामी फिल्मो जिसमे है ‘ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ व दूसरी है सीक्रेट सुपरस्टार जी हां बता दे कि, देखा जाए तो अभी कुछ समय पूर्व ही हमे अभिनेता आमिर खान की आगामी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ की एक फोटो सोशल नेटवर्किंग साईट पर लीक होने की खबर भी हमे सुनने को मिल चुकी है. अब एक बार फिर से हमे आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के बारे में कुछ नया सुनने को मिला है.

जी हां बता दे कि, अभिनेता आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का पहला ऑफिशियल पोस्टर सामने आ चुका है. बात करे अगर दंगल के बारे में तो जनाब बता दे कि, वैसे भी आमिर खान की फिल्म दंगल ने बॉक्स ऑफिस और ऑडियंस के दिलों में काफी धमाल मचाया है. अब दंगल फैंस ने अब अपनी दीवानगी का नया परचम में लहराया है. फैंस ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी वाहवाही हो रही है. हाल ही दुबई में दंगल स्पेशल केक बनाया गया है. ब्रॉडवे बेकरी में इस केक को तैयार किया गया है. इस बेकरी ने फेसबुक पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. यह केक मेकिंग वीडियो है. उनका दावा है कि ये केक दुनिया का सबसे महंगा केक है. यह केक को भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को डेडिकेट किया जाएगा. इस केक को बनाने में करीब एक महीने का समय लगा है.