बेटी के सपनो को हकीकत में पूरा करने के लिए एक पिता ने उसकी एक इच्छा को पूरा करने में कोई भी कसर नही छोड़ी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बेटी लिआ ने अपने पिता से जिद की कि मुझे अपने घर के बेडरूम में एक ऐसा पेड़ चाहिए जिस पर में अपने सारे ही शोक पुरे कर सकू जैसे कि उस पर बैठकर में पढ़ सकूं, उसकी डालियों पर चढ़ सकूं और जब सो जाऊं तो वो डालियां मेरे ऊपर झूलती रहें। इस पिता ने भी अपनी बेटी की इस जिद को पूरा करने की ठान ली व उसे पूरा करने में जुट गए.
आपको बता दे की लिआ के पिता जिनका नाम रेडमशोम है तथा उनका वॉशिंगटन में बच्चो के वीडियो गेम का व्यवसाय है. अपनी बेटी लिआ की ख़ुशी के लिए इस पिता ने अपनी पूरी ही क्रिएटीविटी बेटी के लिए पेड़ बनाने में लगा दी. एक बातचीत के दौरान रेडमशोम ने कहा कि मैंने डिजाइन तैयार कर लोहे का ढांचा बनाया।
फिर कॉन्क्रीट और वायर स्क्रीन की मदद से पेड़ तैयार किया। सैकड़ों डालियों में क्रिसमस लाइट और आर्टिफिशियल तितलियां सजा दीं। इन सबने ऐसा जादू जगाया कि वो एकदम असली से पेड़ दिखाई देने लगा. पिता के द्वारा बनवाए गए इस पेड़ को देखकर उनकी बेटी लिआ की ख़ुशी का ठिकाना ही नही रहा.
पिता ने कहा की इस पेड़ के बनने के बाद अब मेरी बेटी अपना ज्यादातर समय उसी पेड़ पर बिताती है. तथा वह इस पेड़ पर बैठकर अपनी पढ़ाई भी पूरी करने के साथ साथ उसे अपने जीवन का एक अभिन्न हिस्सा समझने लगी है. रेडमशोम ने कहा की में इसके लिए अपने मित्र रॉब को शुक्रिया कहना चाहता हु जिन्होंने 18 महीने के इस काम में मेरा बहुत साथ दिया है.