ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के अहम सदस्य डेविड वॉर्नर ने अपने क्रिकेट बोर्ड को संकेत दिए हैं कि अगर खिलाड़ियों के वेतन का विवाद जल्द न सुलझाया गया तो कई खिलाड़ी एशेज श्रंखला से किनारा कर लेंगे. एशेज श्रंखला न केवल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बल्कि दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट श्रंखला मानी जाती है. दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को इस श्रंखला का इंतजार रहता है. आगामी पांच टेस्ट मैचों की एशेज श्रंखला नवंबर 2017 से जनवरी 2018 के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने अनुबंधित खिलाड़ियों से कहा है कि अगर वे बोर्ड के वेतन प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करते हैं तो उन्हें 30 जून के बाद भुगतान नहीं किया जाएगा. सीए और खिलाड़ियों के बीच तनाव उस समय और बढ़ गया जब बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कड़े ई-मेल में खिलाड़ियों से इस पेशकश को स्वीकार करने को कहा.
आपको बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का अपने देश के खिलाड़ियों के संघ के साथ वेतन करार को लेकर विवाद चल रहा है. वॉर्नर ने कहा है कि अगर यह विवाद जल्द न सुलझा तो उनके देश के क्रिकेटर एशेज खेलने के बजाए दुनिया भर की टी 20 क्रिकेट लीग में खेलने लग जाएंगे. फिलहाल वॉर्नर समेत कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आइपीएल में खेल रहे हैं.