
जीत की पटरी पर लौटी दिल्ली के सामने आज मुंबई की कठिन चुनौती
लगातार दो मैच जीत पटरी पर लौटी दिल्ली डेयरडेविल्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 10वें संस्करण में अब जीत की राह पर ही बने रहना चाहेगी. दिल्ली के लिए हालांकि यह आसान नहीं होगा क्योंकि अगले मैच में उसका सामना लीग की शीर्ष टीम मुंबई इंडियंस से है. मुंबई शनिवार को दिल्ली के घर फिरोजशाह कोटला मैदान पर उसे चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मुंबई हालांकि दिल्ली को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी क्योंकि दिल्ली ने पिछले दो लगातार मैचों में जीत दर्ज की है वह अपने घर में ही की हैं.
इस बात पर मुंबई का ध्यान जरूर होगा. लगातार दो मैच जीत दिल्ली ने अपनी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. मुंबई इंडियंस लगातार जीत के साथ आठ टीमों की अंकतालिका में शीर्ष पर बैठी है. उसने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पहले ही प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
बल्लेबाजी में पार्थिव पटेल, जोस बटलर, कप्तान रोहित शर्मा, नीतीश राणा, हार्दिक पांड्या, केरन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या ने अहम समय पर रन किए हैं. मुंबई की गेंदबाजी से पार पाना दिल्ली के लिए आसान नहीं होगा. जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा अधीकतर समय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखते हैं वहीं हरभजन सिंह और क्रुणाल पांड्या अपनी फिरकी से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते हैं.