दिल्ली पुलिस ने निकाली सोशलवर्कर के 60 पदों पर भर्ती

Career

 दिल्ली पुलिस ने सोशलवर्कर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 9 और 11 अगस्त 2017 को (प्रात:10-12 बजे) आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते है।

वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि : 9 और 11 अगस्त 2017 को (प्रात: 10-12 बजे)।

पदों का विवरण 
सोशल वर्कर- 60 पद

पात्रता-मानदंड 

शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव-
सोशलवर्कर-सोशलवर्कर/साइकोलॉजी/काउंसलिंग में स्नातकोत्तर डिग्री के साथ सामाजिक विकास के क्षेत्र में संकट-हस्तक्षेप में चार वर्ष का कार्य-अनुभव या सोशलवर्क में स्नातक डिग्री के साथ सामाजिक विकास के क्षेत्र में संकट-हस्तक्षेप में चार वर्ष का कार्य-अनुभव।

 


चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें
पात्र अभ्यर्थी सोशलवर्कर के पद के लिए 9 और 11 अगस्त 2017 को कार्यालय-परिसर, महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष पुलिस-इकाई, बैरक नं. 1, पीटीएस कॉम्प्लेक्स, मालवीय नगर, नई दिल्ली में (प्रात:10-12 बजे) आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।