घनी दाढ़ी नहीं आने का कारण

Lifestyle

हर युवा की चाहत होती है कि उसकी स्टाइलिश दाढ़ी हो। लेकिन कुछ लोगों के दाढ़ी पूरी नहीं आती हैं। कुछ युवाओं के तो दाढ़ी नाम की ही आती हैं। कुछ लोग इसको अपनी किस्मत मानकर रह जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है पूरी दाढ़ी नहीं आने के ये कारण भी हो सकते हैं।

अगर आपकी दाढ़ी के बाल पतले है तो इसका कारण विटामिन की कमी भी हो सकती हैं।
अगर आपकी दाढ़ी से चमड़ी निकल रही हैं तो इसका मतलब आपकी दाढ़ी में डेंड्रफ हो सकता हैं।
कई बार दाढ़ी नहीं आने की वजह वंशानुत भी हो सकती हैं।
अगर आपकी दाढ़ी के बाल रुखे और कमजोर है तो आप उनको कोमल और मजबूत बनाने के लिए किसी फेसवॉश का उपयोग कर सकते हैं।
अगर आपके चेहरे पर चकतें और धब्बे दिखाई दे और आपको महसूस हो कि इन धब्बों और चकतों के बाद ही आपकी दाढ़ी के बाल गायब हुए है। तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें। क्योंकि यह लक्षण एलोपेशिया नामक बीमारी के हो सकते हैं।