पाकिस्तान ने किया भारतीय सेना के बंकरों को तबाह करने का दावा

Society

पाकिस्तान ने भारतीय सेना के बंकरों को तबाह करने का एक वीडियो जारी किया है. पाकिस्तानी सेना ने भारत द्वारा की गई करवाई को बदला लेते हुए न भारतीय बंकरों की तबाही और पांच जवानों को मारने का दावा पेश किया है. हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भारतीय सेना के बंकरों को तबाह करने के इस वीडियो को झूठा करार देते हुए पूरी तरह से पाक के दावे को नकार दिया.

पाक सेना के अधिकारी मेजर जनरल आसीफ गफूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना की गोलीबारी पर जवाबी कार्यवाई करते हुए नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों को नेस्तेनाबूत कर दिया.

मेजर जनरल आसीफ गफूर ने बताया कि पाक ने नियंत्रण रेखा से सटे तत्ता पानी में संघर्षविराम उल्लंघन के जवाब में किए गए हमले में भारतीय सेना के 5 जवानों की मौत हो गई और कई जख्मी भी हुए हैं. जबकि भारतीय सेना ने पाक के इन दावों को सिरे से ख़ारिज कर झूठा करार दिया.