आप साथ निभाना साथियां की ऐक्ट्रेस यानी गोपी बहु को तो खूब पसंद करते होंगे जी हां अब एक बार फिर से यह खूबसूरत ब्यूटी अपनी एक नई हरकतों के चलते सुर्खियों में बन आई है. जी हां आपको बता दे कि, टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं अभिनेत्री देवोलिना भट्टाचार्य कृष्ण भजन गाकर अपने सिंगिंग करियर का शुरुआत करने जा रही हैं, जिसे लेकर वह रोमांचित हैं. यह गाना भगवान कृष्ण के जन्मदिन के ठीक एक दिन पहले लांच किया गया है.
देवोलिना ने गाने के बारे में बताया, “मेरा गाना ‘हे गोपाल कृष्ण करूं तेरी आरती’ एक कृष्ण आरती है. मैंने भगवान के जन्मदिन के आसपास गीत गाने की योजना बनाई. मैं अपने सिंगिंग करियर को शुरू करने के लिए ऐसे पावन दिन का चयन करने को लेकर खुश हूं.” उन्होंने कहा कि वह अपनी मां से भगवान कृष्ण की कहानियां सुनकर बड़ी हुई हैं, इसलिए वह बचपन से ही उनकी भक्ति करती आ रही हैं. ‘साथिया’ में गोपी का किरदार मिलना वह भगवान का उपहार मानती हैं, जिस नाम ने उन्हें खूब लोकप्रियता दी.