जी हाँ बात करे अगर हम सोशलमीडिया की सनसनी बोले तो ढिंचैक पूजा तो जनाब उनके बारे में पता चला है कि, ढिंचैक पूजा के गाने को लोग कितना भी क्रिटिसाइज करें लेकिन आज वो एक ऑनलाइन स्टार बन चुकी हैं. हाल ही में ढिंचैक पूजा का एक और गाना रिलीज हुआ है. इस गाने के बोल ‘दिलों का शूटर’ है. लंबे समय बाद ढिंचैक पूजा यूट्यूब पर लौटीं और तहलका मचा दिया. कुछ ने उनके गाने को सरहा तो कुछ ने हमेशा की तरह क्रिटिसाइज किया.
लेकिन ढिंचैक पूजा के फॉलोअर कम नहीं हैं. ढिंचैक पूजा अब यूट्यूब और सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. लेकिन अब हमारी इस प्यारी ढिंचैक पूजा को भी किसी की नजर लग गई है तभी तो पता चला है कि, ढिंचैक पूजा के सभी गानों को यू-ट्यूब ने अपने चैनल से हटा दिया है. कॉपीराइट के चलते पूरा के सभी 12 गानों को इंटरनेट से हटा दिया गया है.
ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि कटप्पा सिंह नाम के किसी शख्स ने उन गानों पर कॉपीराइट का मामला दायर किया और उसके बाद यू-ट्यूब ने उन्हें हटाने का फैसला कर लिया. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा जा रहा है कि ढिंचैक पूजा का अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है और उनके वीडियो को हटा दिया है. फिलहाल इस मामले में अभी तक ढिंचैक पूजा का कोई पक्ष सामने नहीं आया है. गौरतलब है कि ढिंचैक पूजा अचानक से ही सोशलमीडिया पर चल निकली थी.