प्लीज में अभी जिन्दा हूँ, दिव्यांका त्रिपाठी

Entertainment

टीवी की ख्यात अदाकारा हम बात कर रहे है टेलीविजन का एक जाना पहचाना नाम हम बात कर रहे है टीवी की दिलकश अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी के बारे जिनकी शादी को पूर्व में ही एक साल हो गए है व बता दे कि, टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में इशिता का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपनी पहली सालगिराह मनाकर मुंबई लौट आई हैं, इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी. जी हां यह चर्चित कपल जोड़ा जो के पूर्व में हमे ‘नच बलिए सीजन 8’ के फिनाले में विनर के रूप में भी नजर आ चुके है. लेकिन अब दिव्यांका के बारे में पता चला है.

सोशलमीडिया साइट्स पर अभी हाल ही में उनके मौत की झूठी खबर चल पड़ी है. जी हां आपको बता दे कि, वैसे भी इन दिनों सोशल मीडिया में अक्‍सर बॉलीवुड सितारों और टीवी स्‍टार्स की मौत की झूठी खबरें उड़ती रहती हैं और इन खबरों के चलते सितारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पिछले दिनों जहां टीवी एक्‍ट्रेस श्‍वेता तिवारी ‘मौत की अफवाहों’ का निशाना बनीं तो अब इन अफवाहों की चपेट में आई हैं टीवी स्‍टार दिव्यंका त्रिपाठी. दिव्‍यांका की मौत की खबरें सोशल मीडिया में कुछ ऐसी उड़ी कि टीवी की इस चहेती बहू को खुद सोशल मीडिया पर कहना पड़ा कि ‘मैं जिदा हूं’. शनिवार को सोशल मीडिया पर सीरियल ‘ये हैं मोहब्‍बतें’ में ईशिता बनी नजर आने वाली दिव्‍यांका की मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया पर उड़ना शुरू हो गई.