पशुपालन निगम में निकली 1710 पदों पर भर्ती, मौंका हाथ से ना जानें दें

Career

लम्बे समय से सरकारी नौकरी के लिए इंतजार कर रहे युवाओं के लिए पशुपालन निगम में भर्ती निकली हैं बीपीएनएल में 1710 एनिमल सर्वेंटस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 10 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकते है।

पद – एनिमल सर्वेंटस।
योग्यता – 8वीं पास।
कुल पद – 1710 पद
पद का नाम – एनिमल सर्वेंटस।
योग्यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण।

4 thoughts on “पशुपालन निगम में निकली 1710 पदों पर भर्ती, मौंका हाथ से ना जानें दें

Comments are closed.