प्यार वो खुबसुरत पल है जिसके अहसास भर से ही आस- पास की दुनिया सतरंगी हो जाती है, हर पल हम उसके बारे में सोचते है जिनसे हमें प्यार करते है, वो रूठना, मानना, चुपके- चुपके देखना, इशारो की वो बातें…. सब एक सुनहरे सपने की तरह लगता है। लेकिन प्यार भी तब सही लगता है जब तक की आपको प्यार एक तरफा ना हो। एक तरफा प्यार में प्रेमी को बहोत तकलीफ झेलनी पड़ती है। हम आपको कुछ ऐसे संकेत बता रहे है जिसके माध्यम से आप भी पहचान सकते कि कई एक तरफा प्यार तो नही हो गया है।
अगर आपका पार्टनर आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टॉक कर रहा हैं तो समझ लें कि आपका प्यार एक तरफा है और आप एक गलत इंसान को डेट कर रहे हैं। आप जिनसे प्यार करते हैं, अगर वह आपका कॉल ना उठाएं या फिर आपकी कॉल उठाकर यह बोले कि वह व्यस्त हैं, तो समझ लें कि आप गलत इंसान को डेट कर रहे है और यह महज एक तरफा प्यार के अलावा कुछ भी नहीं है।
एक तरफा प्यार का यह संकेत मूल रूप से जुनून से जुड़ा हुआ है। रिजेक्शन के बाद भी अगर आप इस बात पर भरोसा नहीं करते हैं और आपको लगता है कि एक दिन वह वापस लौट कर आपके पास आएगा, तो यह भी एक तरफा प्यार के संकेत है। अगर आप एक ऐसे इंसान को डेट कर रहे हैं जो कि दिन में सपने देखता है तो आप समझ लें कि आप गलत इंसान के साथ रिलेशनशिप में हैं।
जब आप किसी से प्यार करते है तो आप उसके बारें में पूछताछ शुरू कर देते है। और आपको उनके दोस्तों से भी उनके बारे में कुछ खास बात का पता न चलें, तो ऐसे में आप परेशान हो जाते हैं। यह एकतरफा प्यार की ही निशानी है।