जब कृष्णा के भावी दूल्हे ने उससे कहा कि पालतू कुत्ते से उनका प्यार ‘जीवन का एक चरण’ हो सकता है और उन्हें अपनी प्राथमिकताओं को तय करना चाहिए. इस पर कृष्णा ने कहा, ‘निश्चित रूप से एक कुत्ता पालना जीवन का अस्थायी चरण नहीं है. मैं अपने कुत्ते को किसी के लिए नहीं छोड़ सकती.’
बाद में कृष्णा को अपने कुत्ते के प्रति लगाव पर लड़के की ओर से जवाब भी मिला, ‘यह सब कहने के लिए मुझे माफ करना. लेकिन ऐसा ही है तो आप कुत्ते से ही शादी कर लें.’ इसके बाद फेसबुक और ट्विटर पर लोग जमकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
फेसबुक पर एक व्यक्ति ने कमेंट किया, ‘उन्होंने सही किया! आप जिनसे प्यार करते हैं अगर कोई उनके लिए थोड़ा सा भी समझौता नहीं कर सकता, फिर चाहे वह पालतू जानवर हों, शौक हों या करियर. तो वह आपके लायक नहीं है. और फिर अंत में उसकी प्रतिक्रिया! मुझे तो लगता है कि लड़की ने उसे ब्लॉक करके और अपनी जिंदगी से निकाल दिया होगा, जो सही भी है.’
एक अन्य व्यक्ति ने लड़के का पक्ष लेते हुए ट्वीट किया, ‘लड़की को छोड़कर उसने सही फैसला लिया, कोई उस व्यक्ति के साथ क्यों रहे जो परिवार से ज्यादा कुत्ते को महत्व देता हो.’
कई अन्य लोगों ने कहा, ‘कैसे हो सकता है कि कोई कुत्ते से प्यार न करे.