हम जब भी कोई फिल्म या टीवी सीरियल देखते है तो उस फेवरट करैक्टर की तरह बनना या दिखना चाहते है बूत नॉर्मली यह सोच बाद में बदल जाती है जब हम बड़े हो जाते है. लेकिन आप जानकार हैरान हो जाएंगे कि यह लड़की कार्टून करैक्टर बनने के लिए हजारों डॉलर्स यूं ही उड़ा देती है.
सराह इंग्ले नाम की यह लड़की का काम है डिजनी की प्रिन्सेस बनना. और इस काम के लिए वह 10000 डॉलर तक खर्च कर देती है. सराह की उम्र 25 वर्ष है. सराह इन प्रिंसेस के सिर्फ कपडे ही नहीं पहनती है बल्कि घंटो तक इन कार्टून करैक्टर में भी रहती है.
तो आइए इन तस्वीरों में देखते है कि कैसे सराह अलग अलग प्रिंसेस की ड्रेस में बिल्कुल सच्ची की प्रिंसेस लगती है. सराह की इन शानदार तस्वीरों को देखने के लिए आगे क्लिक करे.