इस फेस पैक के इस्तेमाल से हटेंगे चेरहे के दाग-धब्बें !

Lifestyle

आजकल की इस भाग-दौड़ भरी जिदंगी में और बाहर का खाना खाते-खाते चेहरे पर पिम्पल निकल आते हैं, क्योंकि बाहर के ऑयली खाने से पिम्पल निकल आ सकते हैं, इसके साथ ही प्रदूषण, टेंशन व लाइफस्टाइल से भी पिम्पल होना लाजमी हैं लेकिन कहीं बार ऐसा होता हैं कि मेकअप करने के बाद भी वह पिम्पल साफ ही नजर आते हैं, जिससे हमें शर्मिंदी महसूस करने पड़ती हैं, आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप ऐसे में कैसे मेकअप कर सकते है। आइए जानते है।
सामग्री-
नीम की पत्तियां- 15-20
दही- 2 चम्मच
पानी- 2 चम्मच

विधि-
इस फेस को बनाने के लिए सबसे पहले नीम की पत्तियों को अच्छे से धो कर उसमे पानी मिला कर पीस ले। अब इस पीसे हुए पेस्ट में दही मिला ले। इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर चेहरे पर लगाए। 15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो ले। इस फेस पैक का उपयोग हफ्ते में एक बार करें। इससे आपके फेस के दाग-धब्बे दूर होंगे आप निखरती त्वचा पा सकेंगे।