डार्क सर्कल्स को हटाने के आसान घरेलु उपाय

Lifestyle

नींद पूरी होने और अधिक टेंशन लेने की वजह से आँखों के निचे काले घेरे पड़ जाते हैं जो कि चेहरे को बदसूरत दिखाने लगते हैं। मेकअप से डार्क सर्कल्स को छुपाया जा सकता है लेकिन अगर आप डार्क सर्कल्स से हमेशा के लिए छुटकारा चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे आसान उपाय बताएंगे जिनसे डार्क सर्कल्स को हमेशा के लिए हटाया जा सकता है। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में:

आलमंड ऑयल:
आलमंड ऑयल को आंखों के आस-पास लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद उंगलियों की मदद से 10 मिनट हल्की मालिश करें।

टी बैग:
टी बैग को आंखों पर कुछ देर के लिए रखें। इससे आंखों के आस-पास की सूजन और डार्क सर्कल्स खत्म हो जाएंगे।

आलू:
आलू की पतली स्लाइस काटकर आंखों पर 10-15 मिनट रखें तो डार्क सर्कल्स दूर हो जाते है।

रोज वाटर:
रूई पर रोज वाटर लगाकर डार्क सर्कल्स पर 10 मिनट लगाएं। इससे आंखें फ्रैश दिखेंगी और डार्क सर्कल्स दूर होगे।