जब उम्र बढ़ती है तो चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं लेकिन महिलाओं को अपनी उम्र दिखाना अच्छा नहीं लगता। झुर्रियां चेहरे की खूबसूरती को कम कर देती हैं। झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिलते हैं लेकिन उनसे इतना फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन हम कुछ ऐसे उपाय लाये हैं जिनसे झुर्रियां हट जाएंगी और स्किन लम्बे समय तक जवां नजर आएगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में
एलोवेरा:
एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं इसलिए एलोवेरा स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। रोजाना रात को सोने से पहले आंखों के आस-पास एलोवेरा जेल लगाएं और सुबह धो लें।
शिमला मिर्च:
शिमला मिर्च में भरपूर मात्रा में आयरन, विटामिन सी, बीटा कैरोटीन आदि पोषक तत्व मौजूद होते है जो स्किन को जवां बनाने में सहायक होते है। इसलिए शिमला मिर्च का सेवन अवश्य करें।
दूध:
दूध में ग्लाइकोलिक एसिड मौजूद होता है जो डेड स्किन को हटाता है और मात्रा को बढ़ाने में मदद करते हैं। एक बाउल में ठंडा दूध लें और उसमें कुछ बूंदे बादाम के तेल की मिलाएं। अब इसमें ब्रेड के 2 स्लाइस डालें और हर एक टुकड़े को कपड़े में लपेटकर आंखों के ऊपर 10 मिनट तक रखें। रोजाना ऐसा करने से झुर्रियां खत्म होंगी।