आज हम आपको एक बार फिर से बताने जा रहे है की टेलीविजन की टीआपी की दौड़ में कौनसा सीरियल नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान है. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया (बार्क) की ताजा रेटिंग में ‘कुमकुम भाग्य’ ने बाजी मार ली है. देखा जाए तो नम्बर दो की जगह चर्चित रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी दूसरे पायदान पर आ गया है. बता दे कि वहीं नंबर एक की कुर्सी को ज़ी टीवी के धारावाहिक कुमकुम भाग्य ने हथिया लिया है. जी टीवी पर आने वाले सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ जिसकी प्रोग्राम क्रिएटर एकता कपूर ही है. वैसे भी एकता का हमेशा से ही टेलीविजन के साथ ही साथ बॉलीवुड में भी जादू छाया ही रहता है. 19 से 25 अगस्त की रेटिंग में इसने टॉप पांच टीवी शो में शीर्ष पर जगह बनाई है. एकता कपूर के ‘कुमकुम भाग्य’ की शुरुआत 15 अप्रैल, 2014 में हुई थी. उसके बाद से प्रज्ञा और रॉक स्टार अभी का किरदार हरदिल अजीज हो गए. प्रज्ञा के किरदार में श्रीति झा हैं जबकि अभी के किरदार में शब्बीर आहलुवालिया हैं. शो की कहानी कई दौर से गुजर चुकी है, और एकता कपूर ने शो से लोगों की दिलचस्पी खत्म नहीं होने दी है.
