रिलायंस संग बिक्री के लिए बालाजी टेलीफिल्म्स ने दी मंजूरी

Entertainment

बॉलीवुड व टेलीविजन की चर्चित फिल्मकार एकता कपूर जो के टीवी के साथ साथ बॉलीवुड की भी चर्चित निर्देशिका में गिनी जाती है अब एक बार फिर से मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के हाथ हिस्सेदारी बिक्री के चलते सुर्खियों में बन चली है. जी हां हम आपको बता दे कि, जिस प्रकार से पूर्व में रिलायंस जियो की 40वीं वार्षिक सामान्य बैठक में जिस प्रकार से फिर से अपने कस्टमर के लिए योजनाओ का पिटारा खोलते हुए मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने एकता कपूर की बालाजी टेलिफिल्म्स के 24.92% हिस्सेदारी खरीद ली है.

यह हिस्सेदारी 413.28 करोड़ रुपये की है. अब सुनने में आया है कि, आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के हाथ हिस्सेदारी बिक्री के लिए टीवी कार्यक्रम बनाने वाली कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 2.52 करोड़ इक्विटी शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज को आवंटित करने को मंजूरी दे दी है. आपको बता दे कि, इस डील से एलटी बालाजी और रिलायंस जियो दोनों को फायदा मिलेगा. इसके बाद बाजाली के शोज रिलायंस कंपनी प्रोडक्ट भी कहलाएंगे. तो जनाब अब सीधे सीधे व्यवसाई मुकेश अंबानी ने टीवी शोज पर भी अपनी गुपचुप तरिके से घुसपैठ शुरू कर दी है. इस डील के बाद बालाजी टेलिफिल्म्स के अधिकारी आगे भी बड़ी विकास की संभावनाएं देख रहे हैं. वैसे भी टेलीविजन के पटल पर एकता कपूर के शो के चर्चे तो सभी जानते ही है. उनका हर शो दर्शको के दिलो दिमाग पर छाया रहता है.