इस हाथी को है पान खाने का शौंक

OMG!

हाथियों को केला खाते हुए तो कई बार देखा होगा, लेकिन इन दिनों मध्य प्रदेश सागर जिले के एक गजराज पान का शौक रखने के चलते मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस हाथी को पान खाने का बड़ा शौक है. यह बड़े चाव से पान चबाता है. इसके शौक का आलम यह है कि सड़कों से गुजरने के दौरान ये पान की दुकान देखते ही वहां ठहर जाता है. दुकान से बिना पान खाए यह हाथी वहां से जाता नहीं है. सागर के पान दुकानदार बताते हैं कि करीब 12 साल से यह हाथी पान खाने उनकी दुकान पर आता है. हाथी की इस आदत से शहर के किसी भी दुकानदार को कोई परेशानी नहीं है. वे भी हाथी को देखते ही उसके लिए बड़े आकार का पान बना लेते हैं.