रोजाना बालों को स्ट्रैट करने से होते हैं कई नुकसान

Lifestyle

आजकल लडकियां फैशन के हिसाब से अपने हेयर स्टाइल्स को बदलती है। कर्ली हेयर वालों को स्ट्रैट हेयर अच्छे लगते हैं तो स्ट्रैट बालों वालों को कर्ली। इस चक्कर में लड़कियां अपने बालों को स्ट्रैट और कर्ली करती रहती हैं। लेकिन ऐसा करने से बालों को बहुत नुकसान पहुँचता है। ख़ास कर रोजाना बालों को मशीन से स्ट्रैट करने से बालों को बहुत से नुकसान होते हैं। आइये जानते हैं नुकसानों के बारे में:

1. रोजाना बालों को स्ट्रैट करने से बालों कि स्किन पर बहुत बुरा असर पड़ता है। बालों कि नमी खत्म हो जाती है जिस वजह से बालोें में खुजली जैसी समस्या पैदा हो जाती है।

2. जब स्ट्रेटनिंग मशीन गर्म होती है तो उसमे से फोरमलडिहाइड गैस निकलती है जो बालों के लिए नुकसानदायक होती हैं।

3. रोजाना स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने से बाल झड़ने लगते है और कमजोर हो जाते है।

4. स्ट्रेटनिंग करने से बालों से नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है और बाल ड्राई हो जाते हैं।

5. रोजाना स्ट्रेटनिंग करने से बालों की प्राकृतिक चमक गायब हो जाती हैं। बाल रुखे और बेजान दिखाई देते है।