हमारे जीवन में प्लास्टिक की वस्तुओं का इस्तेमाल आवश्यकता से अधिक होता है। चाहे वहे प्लास्टिक की थैलियां हो या प्लास्टिक की बोतलें। आज के समय में अगर हम घर से बाहर घूमने जाते है तो हमारे पास प्लास्टिक की बोतल अवश्य होती हैं।
प्लस्टिक की बोतल कई सारे केमिकल्स से मिल के बनी होती हैं, अगर उसमें भूलकर भी गरम पानी डाल लेते है तो वो उसमें मिल जाते हैं और पानी के जरिये यह केमिकल्स हमारे पेट में पहुँच जाते हैं, जिसके कारण हमे कई प्रकार के नुकसान होते हैं।
इसमें पानी पीने से हार्ट डिजीज, पैदा हुए बच्चे को खतरा, पेट की दिक्कते, याददाश्त कमजोर होना, कब्ज की बीमारी होना, मिसकैरेज का खतरा बढ़ जाना, कैंसर होने के खतरा, महिलाओ में ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।