धुप और प्रदूषण कि वजह से स्किन को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और पिम्पल्स एक आम सी स्किन प्रॉब्लम है जो हर किसी को परेशान करती है। पिम्पल्स तो धीरे धीरे खत्म हो जाते हैं लेकिन पीछे अपने दाग-धब्बे छोड़ जाते हैं और यही दाग-धब्बे हमारी खूबसूरती को खराब कर देते हैं। इसलिए आज हम एक ऐसा फेस पैक लाये हैं जिससे आप बेदाग़ स्किन पा सकते हैं और इस फेस के कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होंगे तो आइये जानते हैं कैसे बनाएं ये फेस पैक:
सामग्री:
नीम की पत्तियां- 15-20
दही- 2 चम्मच
पानी- 2 चम्मच
विधि:
इस फेस को बनाने के लिए सबसे पहले नीम की पत्तियों को अच्छे से धो कर उसमे पानी मिला कर पीस ले। अब इस पीसे हुए पेस्ट में दही मिला ले। इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर चेहरे पर लगाए। 15 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो ले। इस फेस पैक का उपयोग हफ्ते में एक बार करें। इससे आपके फेस के दाग-धब्बे दूर होंगे आप निखरती त्वचा पा सकेंगे।