फेसबुक हर साल की तरह इस बार भी अपने F8 एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस की तैयारी कर रहा है, यह कॉन्फ्रेंस McEnery कन्वेंशन सेंटर San Jose में 18 या 19 अप्रैल को होगी।
इस कॉन्फ्रेंस में कंपनी द्वारा नए प्रोडक्ट्स, एक्सपेरीमेंट्स, कैमरा डेवलपमेंट्स, VR टेक्नोलॉजी, मैसेंजर प्लेटफार्म, ओपन सोर्स टूल्स, रिसोर्सेज, पब्लिशर्स आदि को दिखाए जाने की उम्मीद है. अगर आप भी इस कॉन्फ्रेंस को देखने के इच्छुक है तो आप इसको अपने घर बैठे बैठे भी लाइवस्ट्रीम कर सकतें हैं.
यह ब्रॉडकास्ट 10AM PDT / 1PM EDT / 7PM CEST / 10:30PM IST पर प्रसारित होगा।
*अपने ब्राउज़र पर जा कर fbf8.com/watch को एक्सेस कीजिये।
*उसके बाद कॉन्फ्रेंस के लाइवस्ट्रीम को एक्सेस करने के लिए अपने फेसबुक अकाउंट या ईमेल अड्रेस से यहाँ Sign up कीजिये।
*आप अपने एंड्राइड और iOS के लिए F8 ऍप भी डाउनलोड कर सकतें हैं, और लाइवस्ट्रीम कर सकतें हैं.