अब वोटर कार्ड बनाने में मदद करता है Facebook

Tech World

चुनाव आयोग ने देश के अधिक से अधिक नागरिकों को वोट करने के लिए पंजीकरण के तहत सोशल मीडिया की तैयारी की है. इसके लिए फेसबुक के सहयोग से 1 जुलाई से ‘वोटर रजिस्ट्रेशन रिमांइडर’ शुरू किया जाएगा. रिर्पोट अनुसार, 1 जुलाई को फेसबुक पर मतदान के योग्य लोगों को वोटर रजिस्ट्रेशन रिमांइडर की एक अधिसूचना भेजी जाएगी.

जानकारी के लिए बता दें कि यह रिमाइंडर 13 भारतीय भाषाओं -अंग्रेजी, हिन्दी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, उर्दू, असमी, मराठी और उड़िया- में होगा. लोगों को ‘रजिस्टर नाऊ बटन’ पर क्लिक करने के बाद राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की तरफ निर्देशित किया जाएगा, जहां उन्हें पंजीकरण प्रक्रिया के लिए निर्देश दिया जाएगा.

मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी ने कहा कि ‘मैं सभी पात्र नागरिकों से पंजीकरण और वोट का आग्रह करता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि यह पहल चुनाव आयोग के पंजीयन अभियान को सशक्त करेगा और भावी मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेकर भारत के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित करेगा.’