महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण को लेकर सड़कों पर उतरे किसान

Society

महाराष्ट्र में ठाणे-बदलापुर हाइवे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान काफी उग्र हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि किसान भूमि अधिग्रहण को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ये विद्रोह इतना उग्र हो गया कि किसानों ने हाइवे पर कई गाड़ियों को फूंक डाला।

दरअसल सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे किसानों का आरोप है कि रक्षा मंत्रालय ने उनकी मंजूरी के बिना उनकी जमीन का अधिग्रहण कर लिया है। किसानों ने यह आरोप लगाया कि सरकार जबरदस्ती उनकी भूमि का अधिग्रहण कर रही है।

हालांकि इससे पहले किसान सरकार के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन गुरुवार को इस विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रुख अख्तियार कर लिया। इस स्थिति पर काबू पाने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिसबल भेजा गया है।