पुलिस चौकी में पिता ने किया बेटी से रेप

Society

यूपी पुलिस में तैनान पिता का अपनी ही विवाहित बेटी के साथ पुलिस चौकी में रेप करने का हैरतंगेज मामला सामने आया है। बेटी की शिकायत पर आरोपी पिता को सस्पेंड कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, जिले के माट थाना के एक्सप्रेस वे चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर ने बेटी को दवा कराने के नाम पर ससुराल से चौकी बुलाकर अपनी हवस का शिकार बनाया है।

एसएसपी विनोद शर्मा ने बताया कि शादी के बाद एटा में रह रही बेटी का पति नौकरी के सिलसिले में चंड़ीगढ़ में रहता है। बेटी की तबीयत खराब होने पर वह पिता को फोन किया था जिस पर सब इंस्पेक्टर ने उसे अपने पास बुलाकर दवा कराने की बात कही। जिस पर अगले दिन बेटी उनके पास चौकी पर आ गई।

एसएसपी ने बताया कि बेटी का आरोप है कि रात में पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह से बेटी ने पूरी जानकारी अपने पति को दी जिसपर वह अगले दिन चौकी पर पहुंच गया। चौकी में ससुर दामाद के बीच जमकर मारपीट हुई और पति अपनी पीड़ित पत्नी को लेकर थाने में आरोपी सब इंस्पेक्टर पिता के खिलाफ तरहीर दी है। चौकी में रेप की वारदात सुन पुलिस विभाग के होश उड़ गए।

आनन-फानन में पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल कराने के लिए भेज दिया और तत्काल प्रभाव आरोपी पिता को सस्पेंड कर दिया। हालाँकि आरोपी पिता पुलिस सब इंस्पेक्टर मौके से फरार है। एसएसपी ने बताया कि तीन दिन के बाद ही उसको रिटायर होना था। एसएसपी ने कहा कि घटना बहुत ही घिनौनी मानवी संवेदनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। आरोपी पुलिस अधिकारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।