गुलाबजल के बने फेस पैक से पाएं खूबसूरत स्किन

Lifestyle

गुलाबजल हर लड़की के पास होता है क्यूंकि गुलाबजल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। गुलाबजल का उपयोग बहुत तरह से किया जा सकता है। गुलाबजल के बने फेस पैक से स्किन की सभी परेशानियां दूर होती है और स्किन में निखार आता है। तो आइये जानते हैं कैसे बनाएं गुलाबजल फेस पैक:

ग्लोइंग स्किन:
अगर आप अपनी स्किन में ग्लो और चमक लाना चाहती है तो 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच गुलाबजल और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। फेस पैक के सुख जाने पर चेहरे को धोलें। इसका उपयोग हफ्ते में दो-तीन बार करना चाहिए।

पिम्पल्स को दूर करे:
पिम्पल्स फ्री स्किन पाने के लिए रातभर मेथी के दाने को भिगोकर सुबह पेस्ट बना लें और इस पेस्ट में गुलाबजल मिलाकर अपनी स्किन पर लगाएं। दस मिनट बाद चेहरे को धोलें। इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार उपयोग में लें।

दाग-धब्बों को हटाए:
क्लियर स्किन पाने के लिए 1 चम्मच आलू का रस, 3 चम्मच गुलाबजल, 1 चम्मच शहद और दो-तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर कॉटन पैड से अपने चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद इसे धो लें।