चमकदार त्वचा पाने के लिए लगाएं ये फेस पैक

Lifestyle

खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाने की इच्छा हर लड़की की होती है लेकिन ये गर्मी और बढ़ता प्रदूषण स्किन को खराब कर देती है। ऐसे में स्किन को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और स्किन की चमक खो जाती है। इसलिए आज हम ऐसे फेस पैक लाये हैं जिनसे स्किन की समस्याएं दूर होंगी और स्किन पर चमक आ जाएगी। तो आइये जानते हैं कैसे बनाएं ये फेस पैक:

बेसन और बादाम से बना फेस पैक:
एक चम्मच बेसन, एक चम्मच चावल का आटा, एक चम्मच दलिया और एक चुटकी हल्दी को अच्छे से मिला लें। अब इस पेस्ट में दो बादाम का पेस्ट मिलाएं। फिर इस पैक को चेहरे पर लगाएं। सूखने पर धो लें। इससे स्किन पर नैचुरली ग्लो आएगा।

खीरा और दही से बना फेस पैक:
2 टी स्पून खीरे का रस और और 1 चम्मच योगर्ट को मिक्स कर चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें।

पपीता और चन्दन से बना फेस पैक:
1 चम्मच पपीते का गूदा, 1 चम्मच चन्दन पाउडर और 1 चम्मच शहद को मिक्स कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगाएं और 20 मिनट बाद पानी से धो लें।