कहीं बार ऐसा होता हैं कि हम अपने पार्टनर से इतना प्यार करने के बाद भी वह खुलकर अपनी दिल की बात नहीं बता पाती हैं, जिससे रिश्तें में दरार आ जाती हैं, इसलिए जरूरी हैं कि एक-दूसरे अपने दिल की बात शेयर करें ताकि कोई किसी भी तरह की प्रोब्लम ना हो।
फोन में ताकाझांकी ना करें-
आप जब नर्वस होती हैं, तो अपने बालों में उंगली घुमाती हैं। ठीक इसी तरह बॉयज अपने मोबाइल में देखते हैं। अगर आपको इससे परेशानी है, तो आप उन्हें क्या मैं तुम्हें बोर कर रही हूं जैसी बात करके उन्हें अपनी ओर खींच सकती हैं।
सब्र करना सीखें-
बॉयज रिलेशनशिप और काम दोनों को लेकर गंभीर होते हैं। ऐसे में अगर कभी आपके डेट आपका फोन काट दें, तो इंतजार करें समय मिलने पर वो आपको कॉल जरूर करेंगे। हां, इसमें काफी दिन भी लग सकते हैं। हां, तो डेट के आखिर में ही अपनी सब योजनाएं बना लें।
डेटिंग के बाद भी करीब ना आए तो…
अगर आप दोनों की पहली शानदार डेट के बाद भी साथी आपके करीब आने से कतराते हैं, तो याद रखिये कि बॉयज हमेशा राइट डिस्टेंस मेंटेन करने में यकीन रखते है। वे तभी कदम बढ़ाते हैं, जब आप उन्हें ऐसा करने की इजाजत देते हैं। हंसी मजाक में उनका हाथ थामिये। देखिये, फिर कैसे वो आपकी ओर खिचे चले आते हैं।