करेले की मदद से निखारे चेहरे की रंगत..

Lifestyle

करेला खाने में कड़वा लगता है,जिसके कारण कुछ लोग करेला खाना बिलकुल पसंद नहीं करते है। लेकिन यह सेहत के लिए काफी गुणकारी होता है। लेकिन आज हम आपको बताएँगे करेले में मौजूद कुछ अनोखे गुणों के बारे में..
* अगर आपको करेला खाना पसंद नहीं तो आप इसे चेहरे पर लगा सकते है, इसको चेहरे पर लगाने से कील – मुंहासे और उनके जिद्दी दाग -धब्बों से मुक्ति मिल सकती है। इसके लिए आप घर पर ही करेले का फेसपैक बनाएं और नियमित रूप से लगाएं।

* तेज धूप में सूखे हुए संतरे के छिलको को करेले के साथ पीस लें। अब इस पेस्ट को अपने चहरे पर लगाकर सूखने दें। थोड़ी देर बाद ठण्डे पानी से चेहरा धो लें। अगर आप चाहें तो करेले के साथ खीरा मिला कर पेस्ट बनाएं और इसे चहरे परह लगाएं इससे चहरे में चमक आती है।

* करेले का खाने में कड़वा होता है, यह बात हम सभी जानते है लेकिन इसके नियमित सेवन से आपकी त्वचा स्वस्थ और सुंदर बनती है। साथ ही आपकी त्वचा को कई तरह के संक्रमण से भी बचाता है।