संतरे के छिलकों से निखारें अपनी खूबसूरती

Lifestyle

ये तो हम सब जानते है कि संतरे हमारे सेहत और खूबसूरती के लिए बहुत लाभदायक होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं आप अपनी खूबसूरती को संतरे के छिलकों से भी निखार सकते हैं। संतरे के छिलके में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो स्किन और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते है। संतरे के छिलके स्किन को अंदर से साफ़ करते हैं। संतरे के छिलकों का उपयोग करने के लिए इसे धूप में सूखा कर मिक्सर में पीस लीजिए और इसके पाउडर को डिब्बे में भर कर रख लीजिए। तो आइये जानते हैं कि संतरों के छिलकों से निखारें अपनी खूबसूरती:

पिम्पल्स को हटाए:
अगर आपके चेहरे पर पिम्पल्स हैं तो संतरे के छिलके के पाउडर में थोड़ा सा गुलाब जल मिला कर इसे अपने पिम्पल्स पर लगाएं। दस मिनट बाद फेस को धोलें।

टैनिंग हटाए:
अक्सर धुप की वजह से स्किन पर टैनिंग हो जाती है। टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए संतरे के छिलके के पाउडर में थोड़ा सा शहद मिला कर टैनिंग वाले हिस्से पर लगाएं और दस मिनट बाद उस जगह को धोलें।

दाग-धब्बे दूर करे:
अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो संतरे के छिलको के पाउडर में बेसन और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और दस मिनट बाद धोलें।