चीन की राजधानी बीजिंग के एक रेस्टोरेंट में सेक्स डिशेष में खाना परोसा जा रहा है. ग्राहकों के लिए ब्रेस्ट के आकार के कप हैं और लिंग के आकार के बीयर ओपनर रखे गए हैं. लोग यहाँ बड़ी संख्या में पहुंच कर खाने का लुफ्त उठा रहे है.
27 वर्षीय मालकिन लु लु अपने पिता के साथ मिल कर बीजिंग शहर में यह ‘एस एंड एम’ नामक रेस्टोरेंट चला रही है. लु लु ने बताया, “चूंकि इंसानों को सबसे पहले भूख लगती है, इसलिए रेस्टोरेंट को बनाया गया. यहां लोग आकर खाना खाते हैं लेकिन जिस बर्तन में उन्हें खाना परोसा जाता है, वह भी सेक्स से जुड़ा हुआ होता है.”
रेस्टोरेंट में अलमारियों में भी न्यूड डॉल रखी गई हैं. रेस्टोरेंट के हर ओर सेक्स से जुड़ी हुई कोई न कोई चीज रखी गई है.