मूंग दाल के बने फेस पैक से पाएं निखरती त्वचा

Lifestyle

निखरी और गोरी त्वचा पाना हर लड़की को अच्छा लगता है जिसके लिए वह बहुत से उपाय अपनाती हैं। लेकिन सूरज की हानिकारक किरणों और प्रदूषण की वजह से स्किन खराब हो जाती है। इस कारण स्किन को सनबर्न, टैनिंग, पिम्पल्स जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आप मूंग दाल के बने फेस पैक से इन सब परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।

मूंग दाल में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो सेहत के साथ साथ स्किन के लिए भी लाभदायक होती है। मूंग की दाल में मौजूद विटामिन ए और सी स्किन को सुरक्षा प्रदान करते है। मूंग दाल के फेस पैक से आपकी कई स्किन समस्याएं दूर होंगी। आइये जानते हैं कैसे:

स्किन को एक्सफोलिएट करें:
2 चम्मच मूंग दाल को रात भर पानी में भिगो कर रखे, सुबह इसका पेस्ट बना ले। अब इस पेस्ट में एक चम्मच बादाम का तेल और एक चम्मच शहद मिलाए। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो ले।

स्क्रबिंग करे:
मूंग की दाल को अच्छे से पीस कर इसका पाउडर बना ले। इसमें एक चम्मच शहद मिलाइए और जरुरत के अनुसार गुलाबजल मिलाएं। अब इस पेस्ट से स्क्रब करें।

डेड स्किन हटाए:
डेड स्किन हटाने के लिए मूंग की दाल के पेस्ट में एक चम्मच घी मिला कर चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा ले। अब चेहरा धो ले।