बोर्ड्स ऐसे जो हंसने पर कर दे मजबूर

OMG!

जब कोई दुकान खोलता है तो वह उसपर Signboards लगाता है। ताकि वह इससे लोगो को आकर्षित कर सके। अपनी दुकान या प्रोडक्ट की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए Signboards या होर्डिंग्स बहुत ही अच्छा माध्यम माना जाता हैं। एडवरटाइज़िंग एजेंसियां इन होर्डिंग्स को डिज़ाइन करने के लिए क्रिएटिविटी के साथ पैसे भी खर्च करती हैं। लेकिन हम इंडियन्स में क्रिएटिविटी की कमी तो है नहीं, इसलिए कुछ लोग ऐसे मज़ेदार Signboards बनाते हैं, जिन्हें देख कर आप हंस हंस कर लौट-पौट हो जाओगे।