अक्सर लोग पुलिस के नाम से ही डरते हैं। और गलत काम किया तो फिर तो क्या बात करें, डरना ही पड़ेगा। कभी चालान की वजह से ,कभी लाइसेंस की वजह से, कभी हेलमेट की वजह से पुलिस रोक ले,तो बस। खैर,अगर आप भी डरते हैं पुलिस से तो थोड़ी देर के लिए अपना डर भूल जाइये और ये तसवीरें देखें जो आपको हंसा हंसा के लोटपोट कर देंगी। देखें तसवीरें।
