चार दिनों से लापता है मॉडल गानम नायर

Entertainment

चेन्नई की रहने वाली मॉडल और पटकथा लेखक गानम नायर पिछले चार दिनों से लापता है. 26 मई को वह किसी काम से घर से स्कूटी से निकली थी. उसके बाद से उसका कुछ भी पता नहीं है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल लापता गानम नायर के बारे में पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है.

 जानकारी के मुताबिक, टीवी सीरियल में पटकथा लेखक गानम नायर के पिता दिल्ली में रहते हैं. कुछ साल पहले उनकी मां का निधन हो गया था. इसके बाद वह चेन्नई में अपने रिश्तेदारों के साथ रहती है. 26 मई को गानम ने अपने एक रिश्तेदार को बताया कि वह वीरुगमक्कम में अपने किसी दोस्त से मिलने जा रही है. इसके बाद घर वापस आएगी.

एक रिश्तेदार ने बताया कि उसके बाद से गानम नायर का कुछ पता नहीं है. उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है. परेशान परिजनों ने केके नगर महिला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मोबाइल फोन से लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश की, लेकिन स्वीच ऑफ होने की वजह से उसका पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस जांच में लगी हुई है.