सोनाली बेंद्रे ने भी धूमधाम से बाप्पा को विदाई दी…

Entertainment

आपको बता दे की 25 अगस्त 2017 से गणेश पूजा आरम्भ हो चुकी है. गणेश पूजा के 11 दिनों में बड़ी धूमधाम से गणेशजी की पूजा और आराधना की जाती है, बहुत से लोग इन दिनों में अपने घर में गणेशजी की स्थापना अपने अपने घरो में करते है. घर में गणेशजी की स्थापना करने से आपके घर में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है. बॉलीवुड के फ़िल्मी सितारों ने भी गणपति बाप्पा का गुणगान किया है. बॉलीवुड में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम मची है. कई सेलेब्स ने शनिवार को गणपति विर्सजन भी किया. इस दौरान बॉलीवुड की खूबसूरत मोहतरमा अभिनेत्री सोनाली बेन्द्र और उनके पति गोल्डी बहल ने भी विधि-विधान के साथ गणेश जी का विसर्जन किया. वहीं दूसरी ओर राखी सावंत ने भी अपने घर में गणेश पूजा की. इनके अलावा संभावना सेठ, ऋषिता भट्ट, जया बच्चन और श्रद्धा व सिद्धांत कपूर भी गणेश पूजा में शामिल हुए.