ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना इलाके में बदमाशों ने कार सवार परिवार को बंधक बना कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इसका विरोध करने पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं कार में सवार महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और रेप की कोशिश की गई है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के जेवर से बुलंदशहर जाने वाले रोड से एक परिवार कार से जा रहा था। कार में 4 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे सवार थे।
रास्ते में बदमाशों ने उनका पीछा किया और कार की टायर में गोली मारकर रोक दिया। इसके बाद लोगों को बाहर निकालकर लूटपाट शुरू कर दिया। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और रेप की कोशिश करने लगे।